Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अलीराजपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिला मुख्यालय के अंबेडकर नगर में बुधवार दोपहर एक अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के समय फुटपाथ पर खड़ा एक आईटीआई छात्र का छात्र चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। लाेगाें ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायलाें काे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। इधर, घटना से नाराज आईटीआई छात्रों ने हंगामा कर दिया। वहीं मौके का फायदा उठाकर कुछ लोग शराब की पेटियां लेकर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार हादसा घटना खंडवा-बड़ौदा राज्यमार्ग पर दोपहर करीब 12 बजे हुआ। तेज गति से आ रही बोलेरो का अचानक बेकाबू हो गई और एक बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का खंभा पूरी तरह मुड़ गया। वाहन में अवैध शराब भरी थी। हादसे के दाैरान माैके पर खड़ा आईटीआई छात्र थावरिया (23) गंभीर घायल हो गया। वह संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लौट रहा था, तभी बोलेरो की चपेट में आ गया। उसे सिर में गंभीर चोट आई। सूचना मिलते ही टीआई सोनू शितोले और एसडीओपी मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल छात्र को जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के कारण खंडवा-बड़ौदा राज्यमार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर रास्ता खुलवाया। वहीं इस घटना से नाराज आईटीआई छात्र कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। बोलेरो पलटने के बाद उसका चालक मौके से फरार हो गया। टीआई सोनू शितोले ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे