एडवोकेट अमित शर्मा ने थन्नामंडी में महिलाओं के कार्यों की सराहना की
जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। थन्नामंडी, राजौरी में “सेल्फ हेल्प ग्रुप्स” की सशक्त महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए एडवोकेट अमित शर्मा ने उनके कार्यों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्कृष्ट उत्पादों की तारीफ करते हुए कहा
एडवोकेट अमित शर्मा ने थन्नामंडी में महिलाओं के कार्यों की सराहना की


जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। थन्नामंडी, राजौरी में “सेल्फ हेल्प ग्रुप्स” की सशक्त महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए एडवोकेट अमित शर्मा ने उनके कार्यों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्कृष्ट उत्पादों की तारीफ करते हुए कहा कि ये उत्पाद न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि बड़े बाजारों में भी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपने उत्पाद भी प्रदर्शित किए जिनकी सभी ने सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता