Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 26 नवंबर (हि.स.)। अड़की थानांतर्गत तोड़ांग गांव में सोमवार की देर रात सुरजू मुंडा नामक 24 वर्षीय युवक की सोई हुई अवस्था में धारदार हथियार टांगी से गला में जोरदार वार कर निर्मम हत्या करने के नामजद आरोपित मंगल मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया।
यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्त में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक सुरजू मुंडा का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में उसने इस घटना को अंजाम दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार टांगी को बरामद कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा