Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में अज्ञात कारणों के चलते सूने घर में एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
कुरारा थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में सूने घर में आरती पुत्री रामभरोसे उम्र करीब 20 वर्ष ने कच्चे मकान में साड़ी के सहारे छप्पर की धन्नी में साड़ी बांध फंदा लगा लिया। पड़ोसियों ने बताया कि पिता रामभरोसे बाहर कहीं गए हैं। वहीं माँ खेतों में थी तभी सूने घर में युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने बताया कि मृतक तीन बहनें थी। जिसमें दोनों बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। वहीं मृतका के दो बड़े भाई भी हैं जो कि शादी के बाद अपने परिवार सहित अलग रहते हैं। मृतका आरती अपने माँ व पिता के साथ गांव के बाहर कच्चे मकान में रखती थी। वहीं मृतका की शादी भी सहुरापुर गांव में तय हो गई थी। जल्द ही उसकी भी शादी होनी थी।
थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि सूचना पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा