Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भोपाल, 26 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गौतम नगर इलाके में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वजह भी बेहद ही चौंकाने वाली है। हत्या महज एक बीड़ी ना पिलाने से नाराज होकर की गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वारदात गाैतम नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 5 से 6 बजे की बताई जा रही है। सुबह जब लाेगाें ने खून से लथपथ एक युवक का शव देखा ताे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चंद घंटे में ही हत्या का खुलासा कर दिया। एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 50 वर्षीय सुरेश कुशवाहा मजदूरी का काम करता था और गौतम नगर थाने के करीब फुटपाथ पर सोता था। कार्तिक राठौर नाम के आरोपी ने युवक का सिर कुचलकर मौत के घाट उतारा।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात कार्तिक राठौर ने सुरेश कुशवाह से बीड़ी मांगी थी। बीड़ी नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद बुधवार सुबह कार्तिक राठौर ने सुरेश कुशवाह की हत्या कर दी। कार्तिक ने पत्थर मारकर सुरेश को मौत के घाट उतार दिया और वहां से चला गया। इसके कुछ देर बाद वह दोबारा लौटा, ये देखने के लिए कहीं वह जिंदा तो नहीं है और एक बार और पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने थाने से गरीब 100 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने उसे दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे