Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 26 नवंबर (हि.स.)। भारत के संविधान में निहित मूल्यों, सिद्धांतों और दूरदर्शी भावना के बारे में जागरूकता फैलाना के उद्देश्य से राजकीय जीएलडीएम डिग्री कॉलेज हीरानगर ने एसडीएम कार्यालय हीरानगर के सहयोग से 76वां संविधान दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया।
कार्यक्रम में हीरानगर के विधायक एडवोकेट विजय कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही जो मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। अपने संबोधन में विधायक ने इस दिन के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और प्रत्येक नागरिक, विशेषकर युवाओं, की संवैधानिक आदर्शों को बनाए रखने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की जिम्मेदारी पर बल दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा खन्ना के औपचारिक स्वागत भाषण से हुआ। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने संविधान दिवस के समारोह में सभी सम्मानित अतिथियों और विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया तथा इस बात पर जोर दिया कि देश के युवा संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों के पथ प्रदर्शक हैं, जो देश को सफलता के शिखर पर ले जाएंगे।
स्वागत भाषण के बाद संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया और छात्रों व संकाय सदस्यों ने संवैधानिक मूल्यों, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर विचारोत्तेजक भाषण दिए। कॉलेज के प्राचार्य और संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि, एसडीएम हीरानगर और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों, जिनमें नारा लेखन, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता शामिल थी, के पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। सलोनी, रेखा, नेहा को नारा लेखन, चिन्मय, मोहित और अंशिका को संगोष्ठी के लिए पुरस्कृत किया गया। सुमित के नेतृत्व वाली टीम को प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान और मनिता को निबंध लेखन में प्रथम स्थान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन चुनावी साक्षरता क्लब द्वारा एनएसएस इकाई और राजनीति विज्ञान विभाग के सहयोग से किया गया। हॉल में मूल संविधान सभा की बहसों, भारतीय संविधान पर पुस्तकों और नारों के साथ-साथ भारतीय संविधान पर पोस्टरों की एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। संविधान की भावना को बनाए रखने और एक न्यायसंगत, समावेशी और प्रगतिशील समाज के लिए काम करने की शपथ ली गई। औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन हीरानगर के तहसीलदार अनूप कुमार ने प्रस्तुत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया