Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 26 नवंबर (हि.स.)। समाज से नशे की बुराई को मिटाने के लिए अपने ठोस प्रयासों को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने थाना बनी के अधिकार क्षेत्र में लगभग 29.76 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार थाना बनी क्षेत्र में नशीले पदार्थों चरस के व्यापार के संबंध में सूचना मिली थी। तेजी से कार्रवाई करते हुए एसएचओ थाना बनी सुरिंदर रैना के नेतृत्व में बनी की पुलिस टीम ने डीएसपी बनी के मार्गदर्शन में पीएसआई राहुल पराशर की सहायता से ब्रिज बनी के पास नाका चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके कब्जे से लगभग 28.76 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसे जब्त कर लिया गया और 01 नशा तस्कर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर की पहचान नीरज कुमार पुत्र रतन चंद निवासी जीएचएस बरमोता तहसील बनी के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना बनी में एफआईआर संख्या 94/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया