Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हजारीबाग, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले के शहरी थाना क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोहरसिंहा थाना और पेलावल ओपी क्षेत्र से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी की आठ बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।
घटना के अनुसार रविवार की देर रात पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि बाइक चोरी में शामिल अपराधी लोहरसिंहा क्षेत्र में सक्रिय हैं। सूचना पर सदर एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें पेलावल और लोहरसिंहा थाना पुलिस के साथ तकनीकी शाखा की टीम को शामिल किया गया। टीम ने छापेमारी कर तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा, जिनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। पूछताछ में उन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताया। उनकी निशानदेही पर पेलावल ओपी क्षेत्र के पवरा गांव से बाइक चोरी के मुख्य सरगना संदीप कुमार मेहता को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में तौसीफ आलम (21), इस्लाम अंसारी उर्फ करन (21), मोस्तफा अंसारी उर्फ गोतू, (23), अविवेकानंद मलिक उर्फ अब्बास, संदीप कुमार मेहता, सैफ राजा (16) का नाम शामिल है। बरामद 8 बाइक में से 2 बाइक पेलावल से, लोहरसिंघना से एक, सदर थाना से 2, कोर्रा से एक, बड़ा बाजार से एक और बरही थाना से एक बाइक शामिल है।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपितों ने जिले में 29 बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब शेष बाइक की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही हैै। पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी दल की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रूप से रोक लगेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार