रियासी कोर्ट परिसर में 76वां संविधान दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया
जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। रियासी जिले में आज 76वां संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इसी क्रम में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की ओर से रियासी कोर्ट परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रियासी कोर्ट के सभी जज, अधिवक्ता, अ
रियासी कोर्ट परिसर में 76वां संविधान दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया


जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। रियासी जिले में आज 76वां संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इसी क्रम में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की ओर से रियासी कोर्ट परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रियासी कोर्ट के सभी जज, अधिवक्ता, अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारतीय संविधान की महत्ता, उसके उद्देश्यों और नागरिकों के मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता