कानपुर में आठ माह में ट्रेन चेन पुलिंग मामले में 679 लाेग भेजे गए जेल
-प्रयागराज मंडल के कुल 21 रेलवे स्टेशनों की सूची में का कानपुर टॉप पर कानपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे स्टेशनों के आउटर पर चेन पुलिंग कर लूट, चोरी की घटनाओं को देखते हुए रेलवे पुलिस ने रणनीति बनाकर अभियान चलाया। नतीजा आरपीएफ ने पिछले आठ महीनों में
कानपुर सेंट्रल स्टेशन की फाइल फोटो


-प्रयागराज मंडल के कुल 21 रेलवे स्टेशनों की सूची में का कानपुर टॉप पर

कानपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे स्टेशनों के आउटर पर चेन पुलिंग कर लूट, चोरी की घटनाओं को देखते हुए रेलवे पुलिस ने रणनीति बनाकर अभियान चलाया। नतीजा आरपीएफ ने पिछले आठ महीनों में जनपद के कुल तीन स्टेशनों से 679 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इसके साथ ही जुर्माना भी वसूला। इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने बिना किसी कारण ही चेन पुलिंग की, जिससे यात्री के साथ रेलवे पुलिस भी परेशान हुई। यही कारण है प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों में कानपुर में सबसे ज्यादा कार्रवाइयां हुईं हैं।

जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे अमित कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि आपातकालीन स्थिति पर चेन पुलिंग करने की व्यवस्था है लेकिन अपराधी किस्म के लोग आउटर पर चेन पुलिंग कर लूट, चोरी की घटना को अंजाम देते है। इसके अलावा बिना टिकट वाले भी आउटर पर चेन पुलिंग कर उतर जाते थे। उत्तर मध्य रेलवे में लगातार चेन पुलिंग के मामले बढ़ने पर एक बड़ा अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत प्रयागराज मण्डल में कड़ी कार्रवाई हुई।

रेलवे द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक अप्रैल से 19 नवम्बर तक कानपुर सेंट्रल से 625, पनकी धाम 36 और कानपुर अनवरगंज 18 इस प्रकार पूरे जनपद में बीते आठ महीनों में 679 कार्रवाइयां हुईं हैं। जो मंडल में सबसे ज्यादा है।

आगे उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अवैध रूप से चेन पुलिंग करना कानूनन अपराध है। इससे ट्रेनों की समय सारिणी प्रभावित होती है। इसके अलावा यात्रियों को भी समस्याएं होती हैं। इसलिए मेरी सभी लोगों से गुजारिश है कि बेवजह इस तरह की गलती न करें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप