27 असम राइफल्स ने अलूसा बांदीपोरा में महिलाओं के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया
जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अलूसा गांव में सेना की 27 असम राइफल्स ने जिला प्रशासन के सहयोग से महिलाओं के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता, स्वास्थ्य और हा
27 असम राइफल्स ने अलूसा बांदीपोरा में महिलाओं के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया


जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अलूसा गांव में सेना की 27 असम राइफल्स ने जिला प्रशासन के सहयोग से महिलाओं के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता, स्वास्थ्य और हाइजीन के महत्व के बारे में जागरूक करना था। स्थानीय महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभी भी कम है और ऐसे शिविर उन्हें खुलकर अपनी स्वास्थ्य समस्याएं बताने और आवश्यक जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी चांदनी वर्मा ने बताया कि शिविर में करीब 200 महिलाओं की जांच की गई जिनमें आयरन की कमी, मूत्र संक्रमण और सर्दी से संबंधित बीमारियां सबसे आम पाई गईं। सेना ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे जागरूकता और चिकित्सा शिविर आगे भी जारी रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता