Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलवल, 26 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम 25 लाख 33 हजार रुपए की हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नारियल गांव के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 21 लाख रुपए नकद और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर की शाम रोहित कंसल नामक युवक सीही रोड गेट, सिंगला धर्मशाला के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार तीन से पांच युवकों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद किसी नुकीले हथियार से उसके सिर पर हमला कर कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। यह रकम लोहा व्यापारी जय भगवान की थी। व्यापारी ने यह पैसा अपने सीए नितिन को घर भेजने के लिए दिया था, जिसके बाद नितिन ने अपने असिस्टेंट रोहित को बैग देकर भेजा।
जांच में पता चला कि लूट की साजिश व्यापारी के परिचित नवीन भारद्वाज ने रची थी। नवीन की कारोबारी बातचीत अक्सर जय भगवान से होती थी और वह उनके घर भी आता-जाता रहता था। पैसों की आवाजाही की जानकारी होने के कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई।
नवीन ने अपने दोनों दोस्त अभिषेक उर्फ अभि, दूसरे अभिषेक और एक अन्य साथी के साथ लूट की योजना तैयार की थी। इस वारदात में कपिल और संजीव नाम के दो युवक भी शामिल थे, जो फिलहाल फरार हैं। लूट के बाद नवीन ने 20 लाख रुपए अपने पास रख लिए, जबकि दोनों अभिषेक को 50-50 हजार रुपए और बाकी रकम कपिल व संजीव को दी गई।
क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों से 21 लाख रुपए नकद बरामद कर लिए हैं। एसीपी के अनुसार, फरार आरोपी कपिल और संजीव के खिलाफ पहले से ही लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं, जबकि गिरफ्तार तीन युवकों का यह पहला बड़ा अपराध है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज करेगी। पुलिस जांच लगातार जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग