Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। कुलगाम के लिर्रो इलाके में किसानों को उस समय बड़ा झटका लगा जब रातों-रात लगभग 200 सेब के पेड़ अज्ञात चोरों द्वारा उखाड़कर चोरी कर लिए गए। यह बाग मोहम्मद अयूब डार का था जो इन पेड़ों को अपनी आजीविका का मुख्य साधन बताते हैं। डार ने कहा कि इस घटना से उनकी आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है और उनका परिवार गंभीर अनिश्चितता व संकट का सामना कर रहा है। स्थानीय किसानों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बागवानों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। किसानों ने कुलगाम पुलिस से तुरंत कार्रवाई कर दोषियों की पहचान करने और क्षेत्र में बागों की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने रात गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की भी मांग की। ग्रामीण समुदाय को उम्मीद है कि जल्द जांच होगी और प्रभावित किसान को न्याय मिलेगा, ताकि बागवानी पर निर्भर किसानों की आजीविका सुरक्षित रह सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता