Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हाथरस, 25 नवंबर (हि.स.)। क्षेत्र के गांव शहबाजपुर में मंगलवार को करीब 10 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। यह अजगर रजवाह के पास स्थित राघवेन्द्र सिंह के आलू के खेत में देखा गया। खेत में काम कर रहे लोगों ने सबसे पहले अजगर को हिलते हुए देखा, जिसके बाद वहां मौजूद किसानों में भय फैल गया।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी गांव बुढाइच के रजबाहे के निकट 12 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया था। सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस टीम केपी सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाकर अजगर को पकड़ लिया। इस दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा गया, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। अजगर को सुरक्षित पकड़ने के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना