राजगढ़ःनौ दिवसीय रामकथा का आयोजन शुरु, निकाली कलश यात्रा
राजगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर शहर में भोजपुरिया हनुमान मंदिर परिसर में निर्मित विशाल राममंदिर प्रांगण में मंगलवार से नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन शुरु किया गया,जो 3 दिसम्बर तक चलेगा। इसी बीच लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शुरुआ
रामकथा का आयोजन शुरु, निकाली कलश यात्रा


राजगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर शहर में भोजपुरिया हनुमान मंदिर परिसर में निर्मित विशाल राममंदिर प्रांगण में मंगलवार से नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन शुरु किया गया,जो 3 दिसम्बर तक चलेगा। इसी बीच लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। रामकथा के शुभारंभ अवसर पर नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जो पुराने पचोर स्थित गोपाल मंदिर से शुरु होकर भोजपुरिया हनुमान मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी वहीं युवतियां व भक्तजन धार्मिक झंडों के साथ शामिल रहे।

भोजपुरिया हनुमान मंदिर परिसर में रामकथा का आयोजन 25 नवंबर से 3 दिसम्बर प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक होगा, जिसका वाचन उत्तरप्रदेश की साध्वी प्राची द्वारा किया जाएगा। इसी बीच 27 नवंबर से लक्ष्मीनारायण महायज्ञ प्रारंभ होगा, जिसमें यज्ञाचार्य पं.इंद्रजीत पाराशर द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देव आव्हान किया जाएगा। यज्ञ के लिए परिसर में विशाल मंडप तैयार किया गया है, जिसमें नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्वालुओं के शामिल होने की संभावना है। महायज्ञ की पूर्णाहूति 3 दिसम्बर को होगी, जिसके बाद 4 दिसम्बर को समिति द्वारा सात कन्याओं के निःशुल्क विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

समिति द्वारा बताया गया कि मंदिर निर्माण के बाद यह पांचवा सामूहिक निःशुल्क कन्या विवाह और तीसरा लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन है,ऐसे आयोजन धार्मिक जागृति बढ़ाने के साथ समाज में एकता, सद्भाव और सेवा की भावना को मजबूती प्रदान करते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक