Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 25 नवंबर (हि.स.)। झारखंड के निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ सिद्धार्थ सान्याल ने मंगलवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने सिटी स्कैन और एक्सरे सेंटर का उदघाटन किया।
निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं ने करीब एक घंटे तक एमएमसीएच का जायजा लिया और तमाम मामलों से अवगत हुए। उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं देेने पर अस्पताल के मैनेजर सुमित श्रीवास्तव को फटकार लगायी। उन्होंने भवन निर्माण, ब्लड बैंक, मरीजों के वार्ड, ड्रेसिंग रूम, डाॅक्टर कक्ष, फिमेल वार्ड, दवाखाना, रसोई सहित अन्य मामलों से अवगत होते हुए कई सुधार करने और नई व्यवस्था के तहत संचालित करने का निर्देश दिया।
निदेशक ने 24 घंटों में सिटी स्कैन सेवा देने, सरकार के स्तर से मिलने वाले पैसे का पूरी तरह सदुपयोग करने और जो भी कार्य हो रहे हैं, उसमें तेजी लाने का निर्देश जिले के सिविल सर्जन और एमएमसीएच के डाक्टरों को दिया।
डॉक्टरों से ज्यादा जान बचाने की कोशिश करने को कहा
उन्होंने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में समय में सिटी स्कैन सेवा बहुत जरूरी है। यहां लगातार घटनाएं हो रही हैं और सिटी स्कैन सहित अन्य सुविधाओं के अभाव में यहां से मरीज रांची रिम्स रेफर कर दिए जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों से इस परंपरा को बदलने और ज्यादा से ज्यादा जान बचाने की कोशिश करने को कहा।
मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक दो साल के भीतर एमएमसीएच स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस हो जाएगा। व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बेहतर तरीके से मैनेज करने की जरूरत है। सरकार इसके लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यहां अच्छे डाक्टर हैं। लेकिन संसाधनों की कमी है, जिसे दूर किया जा रहा है।
मौके पर उन्होंने सिविल सर्जन को पांच मैनेजर रखने की सलाह दी। यह भी कहा कि फिमेल गार्ड भी रखने की जरूरत है। साथ ही मॉडयूलर ओटी बनाई जाएगी। उन्होंने कॉडियोलॉजिस्ट को इको करने की भी सलाह दी।
मौके पर जिले के सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव, डाॅ सुशील पांडे सहित कई डाक्टर और कर्मी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार