रेलवे में कार्यरत सभी अधिकारियों को आईजीओटी का कोर्स पूरा करना अनिवार्य
-एनसीआर प्रधान कार्यालय में अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित प्रयागराज, 25 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे, प्रधान कार्यालय सूबेदारगंज के अरावली सभागार में मंगलवार को प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा के मार्ग निर्देशन में अधिकारि
प्रशिक्षण


-एनसीआर प्रधान कार्यालय में अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज, 25 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे, प्रधान कार्यालय सूबेदारगंज के अरावली सभागार में मंगलवार को प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा के मार्ग निर्देशन में अधिकारियों के प्रशिक्षण का एक कार्यक्रम किया गया।

उल्लेखनीय है कि, रेलवे में कार्यरत सभी अधिकारियों को आईजीओटी (iGOT) का कोर्स पूरा करना अनिवार्य है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 8 कोर्स डिजाईन किए हैं, जिसमें से 03 कोर्स सभी अधिकारियों के लिए अनिवार्य है। शेष 5 कोर्स में से कम से कम 2 कोर्स पूरा करना अर्थात 50 प्रतिशत से ज्यादा कोर्स पूरा करना सभी अधिकारियों के लिए अनिवार्य है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि कांत त्रिपाठी ने बताया कि यह कोर्स अधिकारियों के वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट में ऑटोमैटिक दर्ज हो जाएगी जो अधिकारी इस कोर्स को पूरा नहीं करेगें उनके वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट भरते समय उनका परफॉरमेंस देखा जाएगा।

इस सम्बंध में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर मध्य रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में सहायक कार्मिक अधिकारी लव कुश द्वारा सभी अधिकारियों को इस सम्बंध में सभी जानकारी प्रदान की गई।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि इसमें यह भी बताया गया कि सभी अधिकारी के iGOT पोर्टल पर दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी और परिचय पोर्टल में में दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी समान होना चाहिए। यदि नहीं है तो प्रोफाइल कैसे अपडेट किया जाए इसकी जानकारी दी गई। ताकि अधिकारियों द्वारा iGOT पोर्टल पर पूरा किया गया कोर्स वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट में ऑटोमैटिक दर्ज हो जाए। अन्यथा दूसरे मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी से किया गया कोर्स वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट में ऑटोमैटिक दर्ज नहीं होगा और उनकी मार्किंग कम हो जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र