Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। जयपुर स्थित डॉ. बी. लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर छात्राओं के लिए एक विशेष आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में लगभग 200 छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसका मुख्य उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के साथ सुरक्षित रहने के लिए तैयार करना था। पूरे सत्र को छात्राओं के लिए अत्यंत सार्थक और सशक्तिकरण से परिपूर्ण बताया गया।
यह महत्वपूर्ण कार्यशाला पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट्स एवं कम्युनिटी पुलिसिंग लता मनोज कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। सत्र का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पुलिसिंग सुनीता मीणा और उनकी प्रशिक्षित टीम ने किया।
टीम ने प्रतिभागियों को आत्मरक्षा की सरल, उपयोगी और परिस्थितियों के अनुरूप तकनीकों का गहन अभ्यास कराया, जिससे वे आपातकालीन स्थितियों का सामना करने में सक्षम हो सकें। प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिभागियों को सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण ऑनलाइन और हेल्पलाइन संसाधनों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। इनमें खोए/चोरी हुए मोबाइल फोन की रिपोर्टिंग,नागरिक हितैषी पुलिस सेवाओं तक आसान पहुँच और राष्ट्रव्यापी महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 शामिल हैं। इन संसाधनों की जानकारी ने छात्राओं को यह एहसास कराया कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश