Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हाथरस, 25 नवंबर (हि.स.)। उप जिलाधिकारी मनीष चौधरी ने रविवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण से संबंधित गतिविधियों, प्रपत्रों के सत्यापन और सूची संशोधन की प्रगति का जायजा लिया।
एसडीएम ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि एक सटीक मतदाता सूची ही निष्पक्ष चुनाव की पहली शर्त है। अधिकारियों को यह भी आदेश दिए गए कि पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएं, गलत प्रविष्टियों को सुधारा जाए और मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम नियमानुसार हटाए जाएं। उन्होंने प्रत्येक प्रपत्र की शत-प्रतिशत जांच और सत्यापन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान, एसडीएम ने आमजन से भी अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर बीएलओ का सहयोग करें। इसका उद्देश्य क्षेत्र की मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है।
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना