Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार सुबह ग्राम कड़ियासांसी में दबिश देकर हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार चल रहे इनामी आरोपित को हिरासत में लिया। प्रकरण में अन्य आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किए गए है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया।
थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने बताया कि 2024 में ग्राम कड़ियासांसी निवासी 30 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र जीवनलाल सांसी सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। प्रकरण में आरोपित घटनादिनांक से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा दो हजार का इनाम घोषित किया गया था। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कड़ियासांसी में दबिश देकर आरोपित जितेन्द्र सांसी को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा।मामले में अन्य आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किए गए है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एसआई आरपी.मिश्रा, प्रआर.रामनारायण जाटिया, आर.कपिल अटारिया, बृृजेन्द्र और महेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक