Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा हेतु सहारनपुर-बनारस-सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04552/04551 का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेनें मुरादाबाद रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04552 बुधवार 26 नवंबर को दोपहर 2 बजे सहारनपुर से चलेगी जो शाम 5:50 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी और 10 मिनट ठहराव के बाद शाम 6 बजे मुरादाबाद से चलकर बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, रायबरेली, मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़, जंघई होते हुए सुबह अगले दिन सुबह 7 बजे बनारस पहुंचेगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि वही वापसी में ट्रेन संख्या 04551 बनारस से 28 नवंबर को दोपहर 2 बजे चलेगी जो जंघई, मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली, आलमनगर, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली होते हुए अगले दिन सुबह 3:00 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी और 10 मिनट ठहराव के बाद 3:10 पर मुरादाबाद से चलकर सुबह 7 सहारनपुर पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल