Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दंपति काे कुचल दिया। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत बेहद गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव का रहने वाला कबीरा बाबा (47) पत्नी शहाना (37) के साथ स्कूटी से मौदहा जा रहा था। कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में नारायच स्थित किसान पेट्रोलपंप के पास कबरई से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कुटी में टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर गिरकर दंपति घायल हाे गये। पुलिस ने घायलों को तत्काल मौदहा के सरकारी अस्पताल भेजा, जहां डाॅक्टरों ने शहाना को मृत घोषित कर दिया। उनके पति की हालत गंभीर हाेने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मौदहा कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजनाें की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा