Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फिरोजाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को न्यायालय परिसर में एक महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया। पुलिस ने महिला को पकड़कर पूछताछत शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में महिला का अपने ससुरालियों से विवाद सामने आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर निवासी पूनम यादव का अपने ससुरालियों से विवाद चल रहा है। पूनम ने अपने पति अमित, सास, ससुर सहित अन्य रिश्तेदारों के विरुद्ध 21 सितम्बर को मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। महिला पूनम यादव मंगलवार को न्यायालय परिसर में मिट्टी का तेल लेकर पहुंची और अपने ऊपर डाल लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को पकड़कर पूछताछ के लिए मटसेना थाने लाई।
प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि पति अमित अभी जेल में है जबकि सास व ससुर जेल से छूटकर आए हैं। अब वह लोग प्रापर्टी बेचने की फिराक में है। इस बात से क्षुब्ध होकर महिला ने अपने ऊपर यह मिट्टी का तेल डाला है। एएसपी ने बताया मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और आगे की जो भी विधिक कार्यवाही होगी वो की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़