Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




लखनऊ, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही
19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में आज भारतीय वायुसेना की वरिष्ठ अधिकारी विंग कमांडर सुजाता तिवारी ने स्काउट एवं गाइड प्रतिभागियों को प्रेरक संबाेधन दिया। उन्हाेंने कहा कि स्काउट एवं गाइड आंदोलन युवा पीढ़ी को अनुशासन, सेवा, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी की वास्तविक शिक्षा देता है। ऐसे कार्यक्रम भविष्य का नेतृत्व तैयार करते हैं। बच्चों ने उनसे सीधे प्रश्न-उत्तर कर सीखने का अवसर प्राप्त किया। उनके प्रेरक संबोधन ने युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व की भावना को और सुदृढ़ किया।
भारत स्काउट-गाइड द्वारा आयाेजित इस 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में पहुंची विंग कमांडर सुजाता तिवारी वर्ष 1999 में भारतीय वायुसेना की प्रशासनिक शाखा में कमीशंड हुईं और उन्होंने देश-विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं। वर्तमान में वे भारतीय वायुसेना मुख्यालय में नियुक्त हैं। उनके प्रेरक सत्र के पश्चात स्काउट–गाइड प्रतिभागियों ने सेक्शन का भ्रमण किया। इस भ्रमण ने बच्चों को आधुनिक उपकरणों, संचार व्यवस्था, आपदा प्रबंधन प्रक्रिया और तकनीकी कार्यप्रणालियों से रूबरू कराया।
कार्यक्रम में भारत स्काउट -गाइड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह , डॉ. प्रभात कुमार प्रादेशिक मुख्यायुक्त ,
डॉ. राजेश मिश्रा राज्य आयुक्त स्काउट , डॉ. ललिता प्रदीप राज्य आयुक्त गाइड
तथा देवेंद्र बल्यान मुख्यालय आयुक्त उपस्थित रहे।
समापन में सम्मान
सत्र के अंत में जम्बूरी की परंपरा अनुसार विंग कमांडर सुजाता तिवारी को कार्यक्रम की स्मृति स्वरूप जम्बूरी का पवित्र शुभंकर-प्रतीक “शार्दू” भेंट किया गया। जम्बूरी परिसर में बच्चों की जोशपूर्ण भागीदारी और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने इस सत्र को 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के सबसे प्रभावशाली और प्रेरणादायक आयोजनों में शामिल कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह