व्यापारी स्वाभिमान यात्रा की तैयारी तेज, 1 दिसंबर से शुरू होगा सदस्यता अभियान
उप्र संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक में संगठन विस्तार व व्यापारी हितों से जुड़े कई अहम फैसले लिए गएमुरादाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को दीवान बाजार स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन व
उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी।


उप्र संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक में संगठन विस्तार व व्यापारी हितों से जुड़े कई अहम फैसले लिए गएमुरादाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को दीवान बाजार स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार और व्यापारी हितों से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जौनी ने बताया कि 1 दिसंबर से मंडल की सदस्यता अभियान को पुनः शुरू करने का लिया गया, जिसके तहत नए व्यापारियों को बड़े पैमाने पर संगठन से जोड़ा जाएगा।

अरविंद अग्रवाल जानी ने व्यापारियों को प्रक्रिया के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि जिन व्यापारियों ने अब तक अपने फार्म भरकर जमा नहीं किए हैं, वे शीघ्र अपने क्षेत्र के बीएलओ के सहयोग से इसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद से एक विशाल व्यापारी स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों व्यापारी शामिल होंगे। यह यात्रा व्यापारियों के एकजुटता प्रदर्शन का प्रतीक होगी और इसका शुभारंभ मुरादाबाद से ही किया जाएगा। बैठक में प्रदेश महामंत्री विपिन गुप्ता ने बताया कि आगामी फरवरी माह में एक भव्य व्यापारी महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि व्यापारी वर्ग की समस्याओं और सुझावों पर विस्तृत चर्चा हो सके। विपिन गुप्ता ने आगे बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात में व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस देने की मांग रखी गई थी। उन्होंने बैठक के माध्यम से पुनः यह मांग उठाई कि व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन व्यापारियों ने अभी तक जीएसटी में पंजीकरण नहीं कराया है, वे शीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाकर शासन की योजनाओं और लाभों का हिस्सा बनें। दिसंबर माह में घने कोहरे की संभावनाओं को देखते हुए व्यापार मंडल ने बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का निर्णय लिया। प्रदेश महामंत्री विपिन गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा। बैठक में टोनी सहगल, सुप्रीत खन्ना, दीपक कत्याल, हिमांशु अग्रवाल, सुमित चावला, ताहिर हुसैन, सुरेश श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, मोहम्मद फहीम, लियाकत एवं नसीमुद्दीन सहित कई प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जानी ने की संचालन महामंत्री विपिन गुप्ता द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल