मप्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जारी, 3,392 मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत कार्य पूरा
भोपाल, 25 नवम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) में उल्लेखनीय गति दर्ज की जा रही है। प्राप्त नवीनतम आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के कुल 65,014 मतदान केंद्रों में से 3,392 मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत कार्य पू
प्रतीकात्‍मक फोटो


भोपाल, 25 नवम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) में उल्लेखनीय गति दर्ज की जा रही है। प्राप्त नवीनतम आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के कुल 65,014 मतदान केंद्रों में से 3,392 मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि 34,231 मतदान केंद्रों पर 75 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है।

जनसंपर्क अधिकारी आशीष शर्मा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रगति दर्शाती है कि प्रदेश में बीएलओ एवं सहयोगी अमला निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तेजी और दक्षता के साथ कार्यों का निर्वहन कर रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र संजीव कुमार झा द्वारा सभी जिलों की प्रगति की निरंतर समीक्षा की जा रही है, जिससे कि निर्धारित समयसीमा के भीतर पुनरीक्षण कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने ने बताया कि बड़ी संख्या में कार्य पूर्ण हो रहे मतदान केंद्र इस बात का प्रमाण हैं कि फील्ड अमला सजग, तत्पर और जिम्मेदारी भाव के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है। डिजिटलीकरण की प्रक्रिया भी समान गति से जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत