एसआईआर अभियान तेज, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित
उरई, 25 नवंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा गणना प्रपत्र वितरित कर संकलित किए जा रहे हैं। यह कार्य 04 दिसंबर, 2025 तक
सम्मानित होते बीएलओ


उरई, 25 नवंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा गणना प्रपत्र वितरित कर संकलित किए जा रहे हैं। यह कार्य 04 दिसंबर, 2025 तक पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के चलते कालपी और उरई विधानसभा की सीटों पर बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण का कार्य पूरा कर पर एसडीएम के द्वारा बीएलओ को सम्मानित किया गया।

बता दें कि मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने कई कदम उठाए हैं। वर्ष 2003 की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in/rollpdf/rollpdf.aspx पर उपलब्ध कराई गई है। जनपद एवं तहसील स्तर पर हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए एक टोल-फ्री नंबर 1950 और जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 05168-250288 जारी किया गया है।

इस अभियान में शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले बूथ लेवल ऑफिसरों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 221-उरई (अनुसूचित जाति) के निम्नलिखित बीएलओं को उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नेहा व्याड्याल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में देवेंद्र कुमार, शिक्षामित्र (भाग संख्या-168), वैभव कुमार शुक्ला, सहायक अध्यापक (भाग संख्या-420), सुदामा चक, सहायक अध्यापक (भाग संख्या-115) को सम्मानित किया गया है। वहीं, विधानसभा क्षेत्र 220-कालपी के सपना तिवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (भाग संख्या-413), सोनम यादव, पंचायत सचिव (भाग संख्या-326), सोनम वर्मा, पंचायत सचिव (भाग संख्या-381) शामिल हैं और उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा यह सम्मान दिया गया।

प्रशासन की ओर से जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 04 दिसंबर की समय सीमा के भीतर, अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क करके गणना प्रपत्र जमा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा