Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


ग्वालियर, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत चल रहे निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में जन अभियान परिषद के वॉलेन्टियर्स भी बीएलओ एवं मतदाताओं का सहयोग कर रहे हैं। भितरवार विकासखंड के अंतर्गत जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, बैचलर एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क से जुड़े लगभग 88 वॉलेन्टियर्स विभिन्न ग्रामों में एसआईआर कार्य में मदद के लिये आगे आए हैं।
भितरवार विकासखंड के जन अभियान परिषद समन्वयक मनोज दुबे ने बताया कि मंगलवार को जन अभियान परिषद के वॉलेन्टियर्स द्वारा भितरवार शहर, नगर पंचायत आंतरी, ग्राम पंचायत सांखनी, साँसन, सहारन, पलायछा, ककरधा, सूरजपुर, पुरी, फतेहपुर, बडेरा भारस, लदवाया व घरसोंदी में एसआईआर के तहत गणना पत्रक भरने एवं वर्ष 2003 की मतदाता सूची में ग्रामीणों के नाम ढूँढने में मदद की।
एसआईआर ग्वालियर जिले में 53.86 प्रतिशत गणना पत्रक हुए डिजिटाइज्डग्वालियर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मंगलवार को सायंकाल 6.20 बजे तक 53.86 प्रतिशत गणना पत्रकों (ईएफ) का डिजिटाइजेशन हो चुका है। बीएलओ, सुपरवाइजर एवं रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी सुबह से लेकर देर रात तक इस काम में जुटे हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 भितरवार ईएफ डिजिटाइजेशन में जिले में अग्रणी है। भितरवार विधानसभा क्षेत्र में अब तक 71.92 प्रतिशत ईएफ डिजिटाज्ड किए जा चुके हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण में 59.97 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र 15 ग्वालियर में 45.19 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व में 47.62 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण में 46.15 प्रतिशत एवं विधानसभा क्षेत्र 19 डबरा में सोमवार को सायंकाल 6.20 बजे तक 56.51 प्रतिशत गणना पत्रक डिजिटाइज्ड कर लिए गए हैं।
एसआईआर विद्यार्थी अपने गणना पत्रक भर सकें इस उद्देश्य से महाविद्यालयों में उन्मुखीकरण सत्र जारीजिले के युवा एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी एसआईआर के तहत स्वयं अपना गणना पत्रक भर सकें। साथ ही वर्ष 2003 की सूची में अपने माता-पिता व रिश्तेदारों का नाम खोजकर ईएफ डिजिटाइज्ड कर सकें, इस उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान की पहल पर महाविद्यालयों में विशेष उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को एमआईटीएस (माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस) में एसआईआर पर उन्मुखीकरण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एस बी ओझा ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग, ईएफ (गणना पत्रक) भरने एवं उसे ऑनलाइन डिजिटाइज्ड करने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाई। प्रशिक्षण सत्र में मौजूद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताया और कहा कि अब हम अपने फॉर्म तो ऑनलाइन भरेंगे ही, साथ ही अपने परिजनों के फॉर्म डिजिटाइज्ड कराने में भी मदद करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान एमआईटीएस के डीन प्रशासन आर एस जादौन सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर