Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्योपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर के कराहल में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को जिला स्तरीय यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में आमजन, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे पनवाड़ा तिराहा, कराहल से हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सरदार पटेल के देश निर्माण में योगदान को याद करते हुए सभी को एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया।
पदयात्रा का शुभारंभ पनवाड़ा तिराहा स्थित भारत माता मंदिर परिसर से हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यात्रा करियादह चौराहे से गुजरी, जहां स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने पूरे मार्ग में तिरंगा लहराया और देशभक्ति के गीत गाए।
सुभाष चंद्र बोस बस स्टैंड पर हुआ यात्रा का समापन
यूनिटी मार्च का समापन सुभाष चंद्र बोस बस स्टैंड, कराहल पर हुआ। यहां सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता, सुरक्षा और विकास का संकल्प लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी थी। उन्होंने युवा पीढ़ी की भागीदारी को देश के सशक्त भविष्य का संकेत बताया।
स्कूली बच्चों के साथ बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग
इस पदयात्रा में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग, महिला समूह, सामाजिक संगठन और व्यापारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित इस यूनिटी मार्च ने कराहल क्षेत्र में एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहनदत्त शर्मा
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा