Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। मंगलवार को जय करण सिंह, प्रभजोत सिंह, विजय सिंह, मनजोत सिंह, और त्राल चुनाव क्षेत्र, ज़िला पुलवामा के कई अन्य बेरोज़गार इंजीनियरों का एक ग्रुप जम्मू के त्रिकुटा नगर में पार्टी हेडक्वार्टर में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ।
जम्मू-कश्मीर भाजपा के जनरल सेक्रेटरी अशोक कौल ने उनका पार्टी में स्वागत किया। पार्टी लीडर इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी और अन्य लोग भी इस मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर अशोक कौल ने कुपवाड़ा के जाने-माने सोशल एक्टिविस्ट और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता चौधरी फ़रीद बजार को वाइल्डलाइफ़ बोर्ड का सदस्य चुने जाने पर बधाई भी दी। उन्होंने बजार्ड की ज़मीनी स्तर पर समाज सेवा और लोगों की भलाई के लिए उनके कमिटमेंट की तारीफ़ की और कहा कि ऐसी पहचान पार्टी की ईमानदार और असरदार सामाजिक योगदान की तारीफ़ को दिखाती है।
नए लोगों का स्वागत करते हुए अशोक कौल ने कहा कि त्राल समेत कश्मीर के पढ़े-लिखे युवाओं को खुले दिल से भाजपा को अपनाते हुए देखना बहुत हिम्मत देने वाला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर और जम्मू दोनों के लोग समझ गए हैं कि भाजपा ही अकेली ऐसी पार्टी है जो बिना किसी भेदभाव या भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का विकास मॉडल सबको साथ लेकर चलने वाला, पारदर्शी है और लंबे समय तक शांति और खुशहाली पर फोकस करता है।
कौल ने आगे कहा कि युवा केंद्र में भाजपा की सरकारों द्वारा लाए गए पहले कभी न हुए विकास संबंधी बदलाव को तेज़ी से मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के हर इलाके पर बराबर ध्यान दिया गया है, जिसमें हाईवे, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन, ग्रामीण विकास, महिलाओं का एम्पावरमेंट या पिछड़े लोगों के लिए वेलफेयर स्कीम शामिल हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि लोग भाजपा में इसलिए शामिल हो रहे हैं क्योंकि वे हमारी आइडियोलॉजी में ईमानदारी, विकास और स्थिरता देखते हैं।
नए सदस्यों ने भरोसा जताया कि भाजपा एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म देती है जो काबिलियत, विज़न और सच्ची पब्लिक सर्विस को महत्व देता है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी की विकास पर आधारित पॉलिसी और पूरे केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे बड़े बदलावों से प्रेरित हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता