Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ऊना, 25 नवंबर (हि.स.)। लालसिंगी में हुए गोलीकांड से फैली दहशत अभी खत्म नहीं हुई थी कि अब बाहरी राज्यों से आ रही दहशत भरी फोन कॉल ने ऊना को डरा कर रख दिया है। ताजा घटनाक्रम में द विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी गगरेट के प्रधान व जिला ट्रक आपरेटर महासंघ के प्रधान सतीश कुमार गोगी को हरियाणा से एक धमकी भरी फोन काल आई है। सतीश कुमार गोगी की शिकायत पर गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
सतीश कुमार गोगी द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायत-पत्र में कहा है कि उन्नीस नवंबर को सोसायटी का आम इजलास था। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि उपमंडल के बाहर से जो सोसायटी के सदस्य नहीं है और जो गाड़ियां बाहरी लोगों के नाम रजिस्ट्रर हैं उन्हें सोसायटी से बाहर किया जाए। क्योंकि सोसायटी फैक्ट्रियों के लाखों रुपये के माल की ढुलाई करती हैं। एेसे में अगर कोई गड़बड़ हुई तो बाहरी मालिकों से इसकी भरपाई कैसे होगी। इसी के चलते सोसायटी के एक सदस्य द्वारा बाहरी लोगों के चलाए जा रहे दो ट्रक बाहर कर दिए। उस समय भी उस सदस्य ने सबके सामने उसके साथ गाली गलौच किया और जान से मारने की धमकी तक दी। यही नहीं बल्कि उसने कहा कि हरियाणा में उसके ट्रक चलने नहीं देगा और ट्रक में मादक द्रव्य पदार्थ रखवाकर ट्रक अंदर करवा देगा। उस समय उन्होंने इस धमकी को हल्के में लिया लेकिन सोमवार को अंबाला के समीप से उनका ट्रक यह कहते हुए पुलिस ने पकड़ लिया कि उस ट्रक ने कार को टक्कर मारी है। कुछ देर बाद उसे हरियाणा से एक फोन काल आई और उससे कहा कि उसका ड्राइवर बदतमीज है। खैर शाम को पुलिस ने ट्रक यह कहते हुए छोड़ दिया कि कार वाले नहीं आए हैं। उसी दिन रात को उसी फोन नम्बर से हरियाणा से फिर फोन आया। फोन करने वाले ने सीधे धमकी दी कि जिस सदस्य की गाड़ियां तूने निकाली हैं उन्हें जल्द लगा ले। तेरे पास तीन दिन का समय है। वरना तुझे खींच कर चंडीगढ़ घसीट लूंगा। यही नहीं उस व्यक्ति ने कहा कि जिस दिन ऊना में मर्डर हुआ उस दिन भी वह उसके पास आ रहा था लेकिन उसे यू-टर्न लेना पड़ा अन्यथा कुछ भी हो सकता था। अपनी सलामती चाहता है कि जल्दी से गाड़ियां लगा ले।
उधर सतीश कुमार गोगी को धमकी भरा फोन आने से ट्रक आपरेटर भड़क गए और सैकड़ों ट्रक आपरेटर सतीश कुमार गोगी के समर्थन में डीएसपी अंब के कार्यालय पहुंच गए आैर तत्काल कार्रवाई की मांग की। जिस पर डीएसपी अनिल पटियाल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया आैर उसके बाद गगरेट पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उधर ट्रक आपरेटरों ने चेताया है कि अगर आरोपी जल्द न पकड़े गए तो वे चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
सतीश कुमार गोगी ने कहा कि अगर उन्हें या उनके किसी पारिवारिक सदस्य को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। उधर डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। किसी को कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल