Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जबलपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। हिंदू धर्म के खिलाफ विवादित पुस्तकों पर रोक लगाने को लेकर की गई मांग पर हुई मारपीट का मामला मंगलवार को उस समय फिर गर्मा गया जब अपने साथ की गई मारपीट के विरोध में साधु संतों के नेतृत्व में हिंदू संगठन ज्ञापन देने पुलिस अधीक्षक को गए थे। वहां से लौटते समय रास्ते में एक अन्य संगठन जिस पर विवादित पुस्तक बेचने का आरोप है, पुलिस कंट्रोल रूम के पास एकत्रित होकर ज्ञापन देने आया था, जहां उनसे टकराव हो गया। बताया जा रहा है कि दौरान दोनों पक्षों में लाठी डंडे भी चले। हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को किसी तरह अलग-अलग कर मामले को शांत कराया।
घटना के बाद अनुसूचित जाति जनजाति और ओबीसी संगठन के लोग ओमती थाने में इकट्ठा हो गए और हिंदू संगठनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। जिसे लेकर थाने में काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले मानस भवन में अनुसूचित जाति जनजाति ओबीसी संगठन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हुए विवाद के मामले ने आज फिर तूल पकड़ लिया कार्यक्रम के दौरान हिंदू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाली किताबें बेचे जाने का विरोध करने पर बेचने वालों ने मारपीट की
थी।
पुलिस का कहना है कि घायलों को मुलाहिजा के लिए अस्पताल भेजा है और मामले की जांच की जा रही है। शिकायत पर अज्ञात 50 से ज्यादा लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक