Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पूर्वी सिंहभूम, 25 नवंबर (हि.स.)। साकची मेन रोड स्थित बंगाल क्लब के पास सोमवार देर रात एक वरना कार ने सड़क किनारे खड़ी स्कार्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में एक साथ आग लग गई।
अचानक आग की लपटें उठने से इलाके में अफरा–तफरी मच गई और राहगीरों में हड़कंप फैल गया।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग दोनों ही गाड़ियों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुकी थी। आग बुझाने के प्रयास के बावजूद दोनों वाहन जलकर राख में तब्दील हो गए। हादसे के तुरंत बाद वरना कार में मौजूद दो युवक मौके से फरार हो गए।
इधर, स्कार्पियो के मालिक गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी रोशन सिंह अपने परिवार के साथ पास के रेस्टोरेंट में खाना खाने गए हुए थे। आग की खबर मिलते ही जब वे नीचे पहुंचे तो देखा कि उनकी गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि पूरी घटनाक्रम को समझा जा सके और वरना कार में सवार युवकों की पहचान की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक