भोपाल में टोरीफाईड चारकोल प्लांट का ट्रायल रन जनवरी से
निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने एन.टी.पी.सी. के अधिकारियों से भेंट के दौरान दिए निर्देश
भोपाल में टोरीफाईड चारकोल प्लांट का ट्रायल रन जनवरी से


भोपाल, 25 नवंबर (हि.स.)। भोपाल निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने एन.टी.पी.सी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह आदमपुर में टोरीफाईड चारकोल प्लांट का ट्रायल रन आगामी जनवरी माह में प्रारंभ करें और प्लांट का पूर्ण रूप से संचालन भी शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए। निगम आयुक्त जैन से भेंट करने आए एन.टी.पी.सी के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। भेंट के दौरान एन.टी.पी.सी के अधिकारियों ने बताया कि चारकोल प्लांट के सभी कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है और प्लांट संचालन की सभी तैयारियां भी अंतिम चरण में है। प्लांट को शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। भेंट के दौरान एन.टी.पी.सी के ए.जी.एम विजय कुमार, डी.जी.एम कुमार सौरभ तथा प्रोजेक्ट इंचार्ज शाद अली व आलोक पाठक आदि मौजूद थे।

निगम आयुक्त संस्कृति जैन से मंगलवार को नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों ने हर्षवर्धन काम्प्लेक्स स्थित आयुक्त कार्यालय में भेंट की और आदमपुर में सूखे कचरे से टोरीफाईड चारकोल बनाने हेतु निर्मित किए जा रहे प्लांट के संबंध में जानकारी दी। एन.टी.पी.सी के अधिकारियों ने बताया कि प्लांट में प्रतिदिन 400 टन सूखे कचरे से टोरीफाईड चारकोल का निर्माण किया जाएगा जिर्से इंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

एन.टी.पी.सी के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल देश में बनारस के बाद दूसरा शहर है जहां सूखे कचरे से टोरीफाईड चारकोल बनाने का प्लांट प्रारंभ किया जा रहा है। प्लांट के संचालन की सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है और प्लांट को शीघ्र ही संचालित किया जाएगा। निगम आयुक्त श्रीमती जैन ने एन.टी.पी.सी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्लांट से संबंधित जो भी कार्य एवं तैयारियां शेष है उन्हें शीघ्रता से पूर्ण कर आगामी जनवरी में माह में इसका ट्रायल रन प्रारंभ करें और इसके उपरांत शीघ्रता से पूर्ण रूप से प्लांट पर संचालन प्रारंभ किया जाए।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा