Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 25 नवम्बर (हि.स.) । डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के एनइएलएस ट्रेनिंग सेंटर में 24 से 28 नवम्बर तक आयोजित पांच दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स एम्स कोर्स का शुभारंभ को समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ. बी. एस. जोधा, अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉ. अनुराग सिंह तथा एनईएलएस नोडल ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुख डॉ. नवीन पालीवाल द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में डॉ. बी. एस. जोधा ने एनईएलएस कोर्स की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चिकित्सा आपात स्थितियों में मानकीकृत और प्रोटोकॉल-आधारित दृष्टिकोण रोगियों की जान बचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशिक्षकों को इस प्रशिक्षण को गंभीरता से अपनाने और रोगियों के लिए अधिक सुरक्षित चिकित्सा वातावरण तैयार करने में योगदान देने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर डॉ. अनुराग सिंह ने एनईएलएस ट्रेनिंग सेंटर द्वारा ऐसे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभागी प्रशिक्षक इस कोर्स से प्राप्त ज्ञान और कौशल को अपनी-अपनी मेडिकल संस्थाओं में ले जाकर आगे प्रशिक्षण प्रदान करें तथा इसे वास्तविक क्लिनिकल प्रैक्टिस में लागू करने का संकल्प लें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. नवीन पालीवाल ने कहा कि एनईएलएस कोर्स की विशेषता यह है कि यह मेडिकल एजुकेशन के तीनों डोमेन—ज्ञान, कौशल एवं व्यवहार—को एक साथ सिखाता है। उन्होंने विशेष रूप से मानवीय कौशल और जीवन बचाने की सकारात्मक सोच पर जोर दिया, जो इस कोर्स का मूल आधार है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर्स के रूप में डॉ. नवीन पालीवाल (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, इमरजेंसी मेडिसिन), डॉ. महेंद्र राठी (सहायक आचार्य, सर्जरी), डॉ. खुशांत जांगीड़ (सहायक आचार्य, इमरजेंसी मेडिसिन) तथा डॉ. विकास आर्या (सहायक आचार्य, बाल रोग विभाग) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन्होंने पूरे प्रशिक्षण के दौरान मॉड्यूल संचालन, व्यावहारिक अभ्यास, मूल्यांकन और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई।
इस ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम में जोधपुर, जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज अजमेर, सरकारी मेडिकल कॉलेज कोटा, सरकारी मेडिकल कॉलेज भरतपुर, एस.पी. मेडिकल कॉलेज बीकानेर सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों से कुल 21 फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। पूरा कार्यक्रम एनईएलएस ट्रेनिंग सेंटर, डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के इंचार्ज राकेश व्यास द्वारा अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से संचालित और प्रबंधित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश