Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 25 नवंबर (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल के चाईबासा–पंडराशाली स्टेशन के बीच मंगलवार तड़के एक रेल हादसा में 48 वर्षीय ट्रैक मेंटेनर नंदलाल गोप की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 6:30 बजे थर्ड लाइन पर नियमित पेट्रोलिंग के दौरान हुआ, जब वे पटरियों का निरीक्षण कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, नंदलाल गोप रातभर की गश्त पूरी कर सुबह में निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रेन अचानक उसी ट्रैक पर आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना फैलते ही रेलवे विभाग में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा हो गया।
डोंगवापोसी मेंस कांग्रेस के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार ने नंदलाल गोप के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे रेल प्रशासन की लापरवाही का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान ट्रैकमैनों की बढ़ती मौतें गंभीर चिंता का विषय हैं। मेंस कांग्रेस ने निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रेलवे को तत्काल सुरक्षा मानकों की समीक्षा कर पेट्रोलिंग कर्मियों के लिए सुरक्षित कार्य-प्रणालियों को लागू करना चाहिए।
रेलकर्मियों ने भी हादसे के बाद रोष प्रकट करते हुए कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी के कारण ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं। सभी ने मांग की है कि ट्रैक मेंटेनरों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण, अलर्ट सिस्टम और बेहतर मॉनिटरिंग उपलब्ध कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जा सके।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक