मोदी सरकार के ‘विकसित भारत’ संकल्प का विस्तार है यह एकता यात्रा: हेमंत खण्डेलवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने नागपुर से शुरू हुई ’सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का बैतूल में स्वागत कर किया सम्बोधित बैतूल/भोपाल, 25 नवंबर (हि.स.)। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने नागपुर से शुरू हुई ’सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का मंगलव
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने ’सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का बैतूल में स्वागत कर किया सम्बोधित


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने नागपुर से शुरू हुई ’सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का बैतूल में स्वागत कर किया सम्बोधित

बैतूल/भोपाल, 25 नवंबर (हि.स.)। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने नागपुर से शुरू हुई ’सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का मंगलवार को बैतूल में स्वागत किया। इस दाैरान उन्हाेंने स्वाधीनता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमा व स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है। समाज के सभी वर्गों तक इस भावना को पहुंचाएं और राष्ट्रीय एकता को मजबूती देने में सक्रिय योगदान दें। सरदार पटेल केवल भारत के लौह पुरुष ही नहीं, बल्कि वे राष्ट्रीय एकता, सौहार्द और दृढ़संकल्प के जीवंत प्रतीक भी थे, जिन्होंने 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर अखण्ड भारत का निर्माण किया। यह एकता यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के ‘विकसित भारत‘ संकल्प का विस्तार है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सरदार पटेल जी के संबंध में और अधिक पढ़ें एवं उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हों।

यूनिटी मार्च राष्ट्र को जोड़ने वाला सामाजिक अभियान

हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए युवा पीढ़ी का जागरूक और सक्रिय होना अत्यंत आवश्यक है। यूनिटी मार्च राष्ट्र को जोड़ने वाला सामाजिक अभियान है। सरदार पटेल के जीवन, उनके संघर्ष, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को पढ़ना और समझना आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। हर युवा सरदार पटेल के विचारों, उनकी एकता-दृष्टि और राष्ट्रभावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिया गया आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत का संकल्प उसी राष्ट्र निर्माण की निरंतर प्रक्रिया का विस्तार है, जिसकी नींव सरदार पटेल ने रखी थी। उन्होंने कहा कि पूरा देश आज नई ऊर्जा, नई गति और नए विश्वास के साथ विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ऐसे समय में यूनिटी मार्च जैसे कार्यक्रम देश की भावनाओं को जोड़ने और राष्ट्रहित में सामूहिक प्रयासों को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अध्यक्ष मोहन नागर, पार्टी की प्रदेश मंत्री राजो मालवीय, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई, जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार, यूनिटी मार्च प्रभारी कपिल परमार व सह प्रभारी विवेकानंद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नागरिकजन उपस्थित रहे।

बैतूल को आधुनिक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाना हमारी प्रतिबद्धता है

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने मंगलवार को बैतूल नगर के प्रमुख विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया और सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता, पारदर्शिता और समय-सीमा में पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। नेहरू पार्क क्षेत्र में 1.62 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित आधुनिक चौपाटी के कार्य को शीघ्र गति देने, पुलिस ग्राउंड में निर्माणाधीन भवन को योग भवन के रूप में विकसित करने तथा आवश्यक टॉयलेट निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। गांधी चौक में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत अंडरग्राउंड पार्किंग एवं विशाल शेड निर्माण कार्य के शीघ्र प्रारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि इससे पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान मिलेगा और बाजार अधिक सुव्यवस्थित होगा। उन्होंने कहा कि बैतूल को आधुनिक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाना हमारी प्रतिबद्धता है। “हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं और तेज़ी से क्रियान्वित होते विकास कार्य दिखे, इसी लक्ष्य के साथ हम कार्य कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे