सीएसजेएमयू में गुरु तेगबहादुर साहिब शोधपीठ की हुई स्थापना
-सीएसजेएम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में स्थापित हुई गुरू तेगबहादुर साहिब शोधपीठ
साहित्य और मानवता के रक्षक गुरू तेगबहादुर के आदर्शों पर केंद्रित शोध और अध्ययन को बढ़ावा देना ही इस पीठ की प्राथमिकता


कानपुर, 25 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के इतिहास में पहली बार गुरु तेगबहादुर साहिब शोधपीठ की स्थापना की गई। यह जानकारी मंगलवार को सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज विभाग के निदेशक डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी ने दी।

स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज विभाग के निदेशक डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि यह शोधपीठ स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज के तहत स्थापित हुई है, जिसका उद्देश्य भाषा, साहित्य और मानवता के रक्षक गुरू तेगबहादुर के आदर्शों पर केंद्रित शोध और अध्ययन को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में कानपुर मंडल के कमिश्नर विजयेंद्र पांडियान, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, नगर मेयर प्रमिला पाण्डेय, केंद्रीय गुरू सिंह सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज के निदेशक डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में विश्वविद्यालय में स्थापित यह शोधपीठ गुरु परंपरा, सहिष्णुता, बलिदान और मानवता के मूल्यों पर शोध का नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। यह आयोजन कानपुर तथा विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक इतिहास में गौरवपूर्ण अध्याय के रूप में दर्ज हो गया।

इस मौके पर सरदार सिमरनजीत सिंह, जसवीर कौर, तेजिंदर पाल सिंह, गुरुविंदर सिंह, अमितपाल सिंह समेत सिक्ख समुदाय के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद