ज्योलीकोट न्याय पंचायत की आठ ग्राम सभाओं के प्रधानों व सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण
नैनीताल, 25 नवंबर (हि.स.)। न्याय पंचायत ज्योलीकोट की आठ ग्राम सभाओं का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को गेठिया स्थित महिला उपवन में आयोजित किया गया जिसमें निर्वाचित ग्राम प्रधानों तथा वार्ड सदस्यों का पुष्पगुच्छ और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवस
ज्योलीकोट में शपथ ग्रहण के दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्य।


नैनीताल, 25 नवंबर (हि.स.)। न्याय पंचायत ज्योलीकोट की आठ ग्राम सभाओं का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को गेठिया स्थित महिला उपवन में आयोजित किया गया जिसमें निर्वाचित ग्राम प्रधानों तथा वार्ड सदस्यों का पुष्पगुच्छ और फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भीमताल विकास खंड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने जनप्रतिनिधियों से अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने, पंचायतों के समग्र विकास में जुटने, योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने, बैठकों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास हेतु कार्य करने का आह्वान किया। समारोह में बेलुवाखान की ग्राम प्रधान डॉ. बबीता मनराल, गेठिया की ग्राम प्रधान रिंकू देवी, ज्योलीकोट के ग्राम प्रधान नवल कुमार, भल्युटी के देवेंद्र नेगी, ज्योली के शेखर भट्ट, भुमियाधार की मीनाक्षी टम्टा, के कैप्टन प्रताप नगरकोटी और बेल के ललिता मलेड़ा सहित आठ ग्राम सभाओं के सभी निर्वाचित प्रधानों और वार्ड सदस्यों ने शपथ ली।

सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश बिष्ट ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलायी। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बीना बिनवाल और अजय कुमार ने किया। समारोह में एलडी आर्य, कुंदन जीना, अशोक कुमार, अजय कुमार, राजेंद्र मनराल, हरेंद्र बिष्ट, विक्की कुमार, वीरेंद्र मेहरा, प्रकाश आर्या, उमेद सिंह, इंद्र नेगी, पाशा बिष्ट, मनीष कुमार, विमल कुमार, रवि बोरा और पान सिंह खनी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी