Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 25 नवंबर (हि.स.)। कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन जिला अन्तर्गत सभी 11 मतदान केन्द्रों पर विधिवत किया गया है। इसके साथ ही निर्वाचक नामावली को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। प्रारूप प्रकाशन में मतदान केन्द्रवार निर्वाचकों की संख्या निम्नवत् है,जिसके अंतर्गत अंचलाधिकारी का कार्यालय नवहट्टा 148,अंचलाधिकारी का कार्यालय,महिषी 597,अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यालय, सहरसा 1379,अंचलाधिकारी का कार्यालय,कहरा 768, अंचलाधिकारी का कार्यालय, सत्तर कटैया 614,अंचलाधिकारी का कार्यालय, सौरबाजार 986 अंचलाधिकारी का कार्यालय, पतरघट 863, अंचलाधिकारी का कार्यालय, सोनवर्षा 756,अंचलाधिकारी का कार्यालय, सिमरी बख्तियारपुर 1119,अंचलाधिकारी का कार्यालय, सलखुआ 321, अंचलाधिकारी का कार्यालय, बनमा ईटहरी 339 इस प्रकार कुल -7889 मतदान केंद्र बनाये गए है।
वही प्रारूप प्रकाशन के उपरांत दिनांक 25.11.2025 से 10.12.2025 तक दावा आपत्ति के लिए अवधि निर्धारित है। इस अवधि में निर्वाचक नामावली में नामों को सम्मिलित किये जाने निर्वाचक नामावली से प्रविष्टियों के विलोपन / निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों का संशोधन हेतु निम्न प्रपत्र का प्रयोग किया जा सकेंगा।उक्त विहित प्रपत्र में दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 25.11 से 10.12.2025 की अवधि निर्धारित है। इसी अवधि के अन्तर्गत कोई भी निर्वाचक जो स्नातक निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं संबंधित प्रखंड कार्यालय के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/पदाभिहित पदाधिकारी के पास जाम कर सकते है या ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
इस निर्वाचक नामावली के निर्वाचक बनने के लिए अर्हता 01.11.2025 से तीन वर्ष पूर्व (यानि 01.11.2022 से पहले) स्नातक होना आवश्यक है। साथ ही संलग्न किये जाने वाले स्नातक/ प्रमाण-पत्र को स्वअभिप्रमाणित करने के साथ किसी राजप्रत्रित पदाधिकारी, पदाभिहित पदाधिकारी नोटरी से अभिप्रमाणित होना आवश्यक है।दिनांक 30.12.2025 को कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाना है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार