अनूपपुर: केसरिया ध्वज से सुसज्जित अयोध्या के साक्षी बने देशवासी, गौरवान्वित हुआ समूचा देश
अनूपपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में राम लला की मंदिर निर्माण के पुनीत कार्य के बाद अब लहराया गया केसरिया ध्वज वर्तमान सरकार की अगुवाई में समूचे भारत वर्ष में सनातनी ध्वज को विश्व पटल पर स्थापित करने के निरंतर प्रयास देशवासिय
श्रीधर शर्मा


अनूपपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में राम लला की मंदिर निर्माण के पुनीत कार्य के बाद अब लहराया गया केसरिया ध्वज वर्तमान सरकार की अगुवाई में समूचे भारत वर्ष में सनातनी ध्वज को विश्व पटल पर स्थापित करने के निरंतर प्रयास देशवासियों को आशान्वित कर रहे हैं और समस्त सनातनियों के लिए गौरव का विषय है कि अयोध्या में राम लला की मंदिर निर्माण के बाद आज पुनः सनातनी ध्वज केसरिया का ध्वजारोहण किया गया। परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा ने मंगलवार को सरकार की सनातनी सोच की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की सोच वास्तव में धर्म स्थापना की ओर अग्रसर है जो कि देश में सनातनी परंपरा को स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत आधार स्तंभ है।

शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम समूचे भारतवर्ष की आत्मा, चेतना, चिन्तन, संप्रभुता, विकास, त्याग, जीवनशैली और गौरव के आधार हैं। समस्त भारतवासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि 25 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे अयोध्या के दिव्य- भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजन उपरांत दोपहर के समय श्री राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। यह ध्वज भगवान श्री राम के तेज, शौर्य और उनके आदर्शों के साथ-साथ हमारी आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। वर्तमान सरकार का प्रयास आगामी पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक अवसर के रूप में याद किया जाएगा।

इस अवसर पर चारों पीठों के शंकराचार्य और देश के संत समाज सनातन के आधार स्तंभ हैं और सरकार को सनातन के आधार स्तंभ को मजबूत बनाने की दिशा में मजबूत प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। चारों पीठों के शंकराचार्यों सहित संत समाज को उचित स्थान और सम्मान दिए जाने की आवश्यकता है, जिससे कि एक मजबूत आधार के साथ सनातनी सोच को शिखर पर ले जाने के प्रयास सार्थक सिद्ध हो सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला