Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 25 नवंबर (हि.स.)। कोटरा थाना क्षेत्र में ग्राम बरसार के पास जंगल में मंगलवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। वह नाै दिन पहले अपने घर से लापता चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान ग्राम बरसार निवासी मनीष खान (45) के रूप में हुई है।उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। परिजनाें से पता चला है कि वह शराब का आदि था, जिसकाे लेकर घर में आए दिन विवाद होता था। नाै दिन पहले वह पत्नी से झगड़कर घर से निकला और वापस नहीं लाैटा। हैरानी की बात यह है कि परिवार के लोगों ने भी उसकी गुमशुदगी की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी थी। घरवालाें का कहना था कि वे उसके खुद वापस लौटने का इंतज़ार कर रहे थे।
मंगलवार को गांव का ही भान सिंह राजपूत ने जंगल में एक पेड़ से किसी शव के लटके होने की सूचना पुलिस काे दी।वहीं, यह खबर आग की तरह फैल गई ताे लापता मनीष के परिजन भी पहुंच गये। घरवालाें ने शव की शिनाख्त कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक मनीष खान लगभग 9 दिन पहले अपने घर से जाने से ठीक पहले उसका पत्नी के साथ एक विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर से निकला और वापस लौटकर नहीं आया। आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला है।पुलिस मामले की जांच के बाद पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा