गुरुग्राम में टेस्ला सेंटर शुरू होते ही मिलेगी बुक की गई कारों की डिलीवरी
भारत में अपना बिजनेस स्थापित कर रहे हैं एलन मस्क इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली अमेरिका की बड़ी कंपनी है टेस्ला गुरुग्राम, 25 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला का गुरुग्राम में पहला सेंटर शुरू होने जा रहा है। 27 नवंब
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में प्रदर्शित की गई टेस्ला इलेक्ट्रिक कार।


भारत में अपना बिजनेस स्थापित कर रहे हैं एलन मस्क

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली अमेरिका की बड़ी कंपनी है टेस्ला

गुरुग्राम, 25 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला का गुरुग्राम में पहला सेंटर शुरू होने जा रहा है। 27 नवंबर को गुरुग्राम के सेक्टर 48 स्थित ऑर्किड बिजनेस पार्क में भारत के पहले टेस्ला एक्सपीरियंस एंड सर्विस सेंटर का शुभारंभ होगा। कुछ दिन पहले टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार को अमेरिका से लाकर यहां के एंबियंस मॉल में प्रदर्शित किया गया था। अब टेस्ला कंपनी अपना सेंटर शुरू करने जा रही है। टेस्ला कार के प्रति गुरुग्राम में काफी लोकप्रियता है। भारत के बाजार को टेस्ला काफी अहम मान रही है। इसलिए भारत में पदार्पण किया जा रहा है। टेस्ला कंपनी के वाई मॉडल की शुरुआती कीमत 59 लाख रुपए है।

गुरुग्राम में बनाए गए टेस्ला सेंटर में कारों की डिलीवरी, मेंटेनेंस एवं चार्जिंग की सुविधा होगी। टेस्ला के इस सेंटर को तैयार करने में छह महीने लगे हैं। करीब 25,000 वर्ग फुट में यह सेंटर बनाया गया है। दो दिन बाद इस सेंटर का शुभारंभ होगा, इसके लिए अमेरिका से वाई मॉडल की कई कारें यहां पहुंच चुकी हैं। शुरू में टेस्ला कंपनी इसी मॉडल की कारों को ही भारत में बेचेगी। जिन ग्राहकों ने अभी तक कारों की बुकिंग करवाई है, माना जा रहा है कि सेंटर की ओपनिंग के दौरान ही उन ग्राहकों को कारों की डिलीवरी दी जाएगी। इस सेंटर में ग्राहकों के लिए टेस्ला कार की टेस्ट ड्राइव भी करवाई जाएगी।

टेस्ला की कारों को ऑन रोड सेवा, सुविधा देने के लिए एनसीआर में मोबाइल सर्विस गाड़ियां भी सक्रिय रहेंगी। टेस्ला के मोबाइल सर्विस वैन भी गुरुग्राम-दिल्ली एनसीआर में तैनात रहेंगी। टेस्ला की ओर से शुरुआत में तो सार्वजनिक स्थानों पर कोई चार्जिंग स्टेशन नहीं बनाया गया है, लेकिन निकट भविष्य में यानी वर्ष 2026 के मार्च तक गुरुग्राम, दिल्ली, मुंबई एक्सप्रेसवे पर 20 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले चरण में चार्जिंग स्टेशन नहीं खुलेगा, लेकिन कंपनी ने 2026 की मार्च तक गुरुग्राम दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर 20 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर