Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। बस्तर संभाग के 28 शिक्षकों का दल जम्मू कश्मीर के लिए आज मंगलवार काे रवाना हाे गया है। क्षमता विकास के प्रशिक्षण को लेकर इंडियन इंस्ट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी जम्मू कश्मीर में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक यह दल वहां रहेगा। इनमें गणित विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में उच्च प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें इनके ठहरने की व्यवस्था इंडियन इंस्ट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी जम्मू कश्मीर कर रहा है।
इस कार्यशाल में कोंटा, सुकमा, छिंदगढ़ के भी शिक्षक शामिल होगें । शासकीय पीएमश्री सेजस कांकेर के शिक्षक अमित सिंह इस कार्यशाला को लेकर काफी उत्साहित हैं, वे कहते हैं इससे संभाग में बच्चों की पढ़ाई पर सकारात्मक असर पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुुसार सुकमा जिले से पांच शिक्षकों का चयन इस कार्यशाला में हुआ है, जिसमें लोकनाथ साहू,मीना साहू,रजमेन कुजूर,गीता सोड़ी, कल्पना श्यामाल हैं। बस्तर संभाग के दूसरे जिलों से भी 3 से चार शिक्षकों का इस चयन हुआ है। जगदलपुर सेजस धरमपुरा से प्रेरणा राव जा रही हैं।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे