शिक्षक हत्याकांड में खुलासा दियारा से दबोचा गया हथियार तस्कर
सारण, 25 नवंबर (हि.स.)। सारण मे शिक्षक की गोली मारकर हत्या के मामले में सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा गठित एस. आई. टी. टीम ने वारदात के 24 घंटे के भीतर उस मुख्य हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हत्याकांड में इस्तेमाल हुई पिस्तौल अपरा
तस्कर के पास से बरामद हथियार


गिरफ्तार हथियार तस्कर


सारण, 25 नवंबर (हि.स.)। सारण मे शिक्षक की गोली मारकर हत्या के मामले में सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा गठित एस. आई. टी. टीम ने वारदात के 24 घंटे के भीतर उस मुख्य हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हत्याकांड में इस्तेमाल हुई पिस्तौल अपराधियों को बेची थी। एस. आई. टी. की छापेमारी सोनपुर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने भरपुरा दियारा से दो हथियार तस्कर राजीव रंजन कुमार यादव और रितेश कुमार को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपितो ने स्वीकार किया कि पहलेजा के शिक्षक की हत्या में इस्तेमाल हुआ घातक हथियार उन्हीं ने उपलब्ध कराया था। कर रहा था ये तस्कर पिछले आठ वर्षों से सारण और वैशाली जिलों में 35,000 प्रति हथियार की दर से अवैध हथियार हथियार सप्लाई कर रहा था। स्कूटी में छुपा कर रखे गए हथियारों का जखीरा जिनमें पांच देसी पिस्टल डबल मैगजीन सहित और चार अर्ध निर्मित बैरल बरामद किया है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगाल जा रही हैं।हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सघन छापेमारी जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार