Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अशोकनगर, 25 नम्बर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला अस्पताल में मरीजों के मनोरंजन के लिए टीव्ही लगाए जाएं, इस तरह के निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन को दिए। कलेक्टर आदित्य सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर ने सिविल सर्जन भूपेन्द्र शेखावत को दिए गए।
उन्होंने ओपीडी,एनआरसी,महिला/पुरुष वार्ड सहित विभिन्न वार्डों में पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि ठंड को दृष्टिगत रखते हुए सभी वार्डों में आवश्यक व्यवस्थाएं वार्डों की खिड़कियों को दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें। साथ ही उन्होंने 6 वार्डों में मरीज के मनोरंजन के लिए 6 टीवी लगाये जाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह ने एसआईआर मे काम कर रहे मुंगावली तहसील के पटवारी के साथ गत दिवस घटित घटना में घायल होने पर अस्पताल में चल रहें उपचार के संबंध में जानकारी ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार