Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मालदह, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम ओबायदुल्ला खान बताया जा रहा है। पुलिस और परिवार के अनुसार, वह सोमवार रात से लापता थे। मंगलवार सुबह इंग्लिशबाज़ार थाने के कटागर इलाके में एक आमबागान से उनका रक्तरंजित गोली लगा हुआ शव बरामद हुआ। पास से उनकी मोटरसाइकिल भी मिली।
ओबायदुल्ला, जो पेशे से कोयला व्यापारी थे, कलियाचक थाने के कॉलेज मोड़ बाथान इलाके के निवासी थे। परिवार ने बताया कि वह सोमवार शाम करीब चार बजे बाइक लेकर घर से निकले थे, कई घंटे बीतने के बाद वह वापस नहीं लौटे। फोन भी लगातार स्विच ऑफ जा रहा था। देर रात परिवार ने कलियाचक थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने आमबागान में उनका रक्तरंजित शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
परिवार का आरोप है कि ओबायदुल्ला की गोली मारकर हत्या की गई है। हालांकि, हत्या के कारणों पर अभी साफ़ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि इस हत्या के पीछे किसी व्यावसायिक विवाद का हाथ हो सकता है। लेकिन यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस घटना का राजनीतिक संबंध तो नहीं है।
घटना की खबर मिलते ही विधायक सबीना यासमीन अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि सिर के पीछे गंभीर चोट है। वह चोट किस कारण से लगी है, इसकी जांच की जा रही है। अपराधी अपराधी होता है, उसका कोई राजनीतिक रंग नहीं होता।”
हाल ही में इंग्लिशबाज़ार के महदिपुर इलाके में बिजली कनेक्शन काटकर एक तृणमूल कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया था। अब एक और तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या ने इलाके में चिंता बढ़ा दी है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय