Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 25 नवंबर (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोसोपी गांव में मंगलवार को एक हाथी की संदिग्ध मौत ने पूरे क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। सारंडा और आसपास के जंगलों में लगातार हो रही हाथियों की मौतों के बीच इस नई घटना ने वन विभाग की निगरानी और संरक्षण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मृत हाथी की स्थिति देखकर यह घटना प्राकृतिक नहीं लगती और इसमें जहर देने, अवैध शिकार या मानव-हाथी संघर्ष की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
पिछले कुछ महीनों में बिजली के करंट, नक्सलियों के आईईडी, अवैध शिकार और विभागीय लापरवाही के कारण कई हाथियों की मौत हो चुकी है। इन मौतों ने जंगल संरक्षण की मौजूदा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है। इधर, हाथियों के बढ़ते आवागमन के कारण इलाके में मानव-हाथी संघर्ष भी बढ़ा है, जिससे ग्रामीणों की जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। कई लोग अब तक हाथियों के हमलों में मारे गए या घायल हुए हैं, जबकि फसलों और घरों को भी भारी क्षति पहुंची है।
सोसोपी में हाथी की मौत के बाद लोग दहशत में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक