उर्वरक केंद्रों के औचक निरीक्षण में दुकान में अनियमितताएं उजागर
एडीएम न्यायिक की अगुवाई मे टीम ने कई उर्वरक केंद्रों का किया निरीक्षण हमीरपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में खाद की ओवररेटिंग की शिकायतों के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना के आदेश पर एडीएम न्य
खाद् की दुकान का निरीक्षण कर फटकार लगाती एडीएम


एडीएम न्यायिक की अगुवाई मे टीम ने कई उर्वरक केंद्रों का किया निरीक्षण

हमीरपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में खाद की ओवररेटिंग की शिकायतों के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना के आदेश पर एडीएम न्यायिक रिजवाना शाहिद की अगुवाई में जिला कृषि अधिकारी और उनकी टीम ने कुरारा कस्बे में स्थित कई उर्वरक केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गौरीशंकर उर्वरक केंद्र में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। दुकान के स्टॉक का मिलान सही नहीं मिला और रिकॉर्ड में कई विसंगतियां सामने आईं। टीम ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और एडीएम न्यायिक ने जिला कृषि अधिकारी को उक्त दुकान के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके विपरीत, हम्मीरदेव फार्मर उर्वरक केंद्र में सब कुछ सही पाया गया। टीम ने किसानों से पूछताछ की, जिसमें किसी भी प्रकार की ओवररेटिंग या अनियमितता की शिकायत नहीं मिली।

जांच टीम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई उर्वरक विक्रेता खाद की बिक्री में अनियमितता या अधिक दाम वसूलते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस कदम से किसानों में राहत और दुकानदारों में सतर्कता देखी जा रही है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा