सरगुजा: पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर ही किया समाधान
अंबिकापुर, 25 नवंबर (हि.स.)। सरगुजा जिले के उदयपुर तहसील अंतर्गत ग्राम घाटबर्रा में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना। मंत्री अग्रवाल ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर चर्चा कर
जनसमस्या निवारण शिविर


धान खरीदी केंद्र निरीक्षण


अंबिकापुर, 25 नवंबर (हि.स.)। सरगुजा जिले के उदयपुर तहसील अंतर्गत ग्राम घाटबर्रा में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना। मंत्री अग्रवाल ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर चर्चा कर समस्या का त्वरित समाधान योग्य मुद्दों का स्थल पर ही निराकरण कराया। वहीं दीर्घकालिक समस्याओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तय समय-सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मंत्री अग्रवाल ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर और प्रभावी समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, समग्र विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी दिशा में सभी विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ जनसेवा को सर्वोपरि रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामवासियों ने पेयजल, सड़क मरम्मत, बिजली आपूर्ति और अन्य स्थानीय समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा, जिनका मंत्री ने गंभीरता से संज्ञान लिया। कई मुद्दों पर मौके पर ही समाधान कराया गया, जबकि अन्य मामलों को संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के लिए सौंपा गया। ग्रामीणों ने मंत्री के सौम्य व्यवहार, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह